कटिहार:सहायक थाना क्षेत्र के कोसी कॉलोनी हृदय गंज में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया. गंभीर स्थिति में उसे पूर्णिया के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
कटिहार: जमीन विवाद में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, स्थिति गंभीर - कटिहार में युवक पर फायरिंग
कटिहार में जमीन विवाद को लेकर अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. जख्मी युवक का इलाज पूर्णिया में चल रहा है.
जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी
बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल स्थानीय सहायक थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर यह घटना घटी है.
पीड़ित का बयान लेने पहुंची पुलिस
एसडीपीओ ने बताया कि जख्मी भानु प्रताप सिंह विवादित जमीन के पास से होते हुए अपने घर वापस लौट रहे थे. तभी दो बाइक पर सवार करीब 4 की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. फिलहाल पीड़ित का बयान लेने के लिए पुलिस पूर्णिया पहुंची है और उसके बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.