कटिहार:जिले के दियारा इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में जमकर बंदूकें गरजी. बताया जा रहा है कि 50 से 60 राउंड फायरिंग हुई. सीमावर्ती नवगछिया और कटिहार पुलिस के इस जॉइंट ऑपरेशन में आसपास के कई थानों की पुलिस जुटी रही.
कटिहार के दियारा में पुलिस और अपराधियों के बीच फायरिंग, 50 से 60 राउंड चली गोली - 50 to 60 rounds firing in Katihar
तीनटंगा दियारा इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की और उसे जब्त कर ले जा रही थी. तभी अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. करीब 50 से 60 राउंड फायरिंग की गई. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
बताया जाता है कि सीमावर्ती नवगछिया थाना की पुलिस ने तीनटंगा दियारा इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की. फिर उसे जब्त कर नाव के जरिए सीमावर्ती खरीक थाना ले जा रही थी. इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. वहीं, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
'दहशत फैलाने के मकसद से फायरिंग'
इस मामले को लेकर कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि अपराधियों ने जब्त शराब लदी नाव को छुड़ाने और दहशत फैलाने के मकसद से फायरिंग की. पुलिस ने उसका करारा जवाब दिया. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.