कटिहार: चौबीस घंटे पहले कटिहार रेल डिवीजन कार्यालय में लगी आग की जांच रेल पुलिस ने शुरू कर दी है. रेल पुलिस के अनुसार डीआरएम बिल्डिंग के फाइनांस सेक्शन में शार्ट सर्किट से लगी आग से बड़ी क्षति नही पहुंची है.
सूत्रों की मानें तो मार्च क्लोजिंग के महीने में फाइनांस सेक्शन में लगी आग एक बड़े घोटाले की ओर इशारा करती है.आग बुझने के बाद रेल पुलिस यह बात पता कर रही हैं कि हादसे के पीछे क्या वजह थी और क्या - क्या नुकसान हुआ है. कटिहार रेल थानाध्यक्ष राजीव चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या शार्ट सर्किट से आग फैली तो है लेकिन कोई बड़ी क्षति नही हुई है.