कटिहार: जिले के नगर थाना के समीप स्थानीय मंगल बाजार में बुधवार को कई दुकानों में आग लग गई. आग ने पांच दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आगजनी की इस घटना में लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा हैं. वहीं फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.
कटिहार: मंगल बाजार में लगी आग, लाखों की क्षति का अनुमान
बुधवार देर शाम नगर थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित स्थानीय मंगल बाजार में आग लग गई. आग की लपटों ने पांच दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.
बुधवार देर शाम नगर थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित स्थानीय मंगल बाजार में आग लग गई. आग की लपटों ने पांच दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. इस आगजनी से बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि फायर ब्रिगेड की मदद लेनी पड़ी.
आग पर काबू पाने की कोशिश जारी
स्थानीय सौरभ कुलकर्णी ने बताया कि आग कैसे लगी यह किसी को नहीं पता. उन्होंने बताया कि आग से लाखों की क्षति का अनुमान हैं. वहीं दमकल की गाड़ी से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. साथ ही स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुँच चुके हैं.