बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त, नियम तोड़ने वाले 15 दुकानदारों पर FIR - Lockdown violation in Katihar

रौतारा थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की गई. पुलिस ने सरकार की ओर से तय समय सीमा के बाद दुकानदारी करने वाले 15 दुकानकारों पर एफआईआर दर्ज की है.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Aug 31, 2020, 6:10 AM IST

कटिहारः जिले में लॉकडाउन को लेकर प्रशासन शख्त हो गया है. रविवार को लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 15 दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज की गई. ये सरकार की ओर से तय समय सीमा के बाद दुकानदारी करते पाए गए थे. एसपी विकास कुमार ने इसकी पुष्टि की.

एसपी ने बताया कि रौतारा थाना क्षेत्र के पलटननिया चौक, लेलहा चौक और रौतारा बाजार इलाके में कुल 15 दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज की गई है. सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार दवा और अन्य जीवनरक्षक सामानों की दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानों को शाम के छह बजे तक ही खोलने की अनुमति है. लेकिन आरोपी दुकानदार शाम 6 बजे के बाद भी दुकान खोले हुए थे.

एसपी विकास कुमार (फाइल फोटो)

80 से ज्यादा एफआईआफ हो चुकी है दर्ज
विकास कुमार ने बताया कि लॉकडाउन उल्लंघन मामले में जिले में 80 से ज्यादा एफआईआफ दर्ज हो चुकी है.दर्ज एफआईआफ में सौ से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया है. उन्होंने बताय कि नियमों का उल्लंघन करने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details