कटिहारः बिहार सरकार ने हड़ताल पर गए नियोजित शिक्षकों के खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस लेने का आदेश जारी किया था. जिसके बाद जिले के 159 शिक्षकों पर दर्ज एफआईआर वापस लिए जाएंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है.
शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी
सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि जिले में इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दो केंद्र बनाए गए थे. जिसमें एक डीएस कॉलेज और दूसरा गांधी उच्च विद्यालय था. कटिहार के प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के आवेदन पर 159 शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी. अब सरकार के निर्णय के आलोक में एफआईआर वापस लेने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.