कटिहार:जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप में अचानक भीषण आग लग गई. लोगों ने आग की सूचना स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग को दी. घटना की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गयी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
इसे भी पढ़े: 'अस्पताल में दौड़ते रहे लेकिन नहीं आए डॉक्टर साहब, मेरे सामने ही दम तोड़ गई मां'
आग लगने से लाखों का नुकसान
जानकारी के मुताबिक आग लगने से लाखों के नुकसान की आशंका जतायी जा रही है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
इसे भी पढ़े: LJP की पश्चिम बंगाल अध्यक्ष मीरा चक्रवर्ती का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत
पहले भी हो चुकी है घटना
गौरतलब है कि ट्रांसफार्मर रिपेरिंग सेंटर और बिजली विभाग के स्थानीय कार्यालय में आग लगने की यह कोई नयी घटना नहीं है. इससे पहले भी साल 2019 में यह दफ्तर आग की भेंट चढ़ चुका है.