बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, मचा कोहराम - farmer dies

कटिहार के बावनगंज गांव में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, स्थानीय प्रशासन ने मृतक के परिजनों को आपदा निधि से चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

किसान की मौत
किसान की मौत

By

Published : May 13, 2021, 4:40 AM IST

कटिहार: जिले के कोढ़ा थाना के बावनगंज गांव में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मृतक का पहचान निरंजन कुमार सिंह के रुप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:बिहार में वज्रपात से 11 लोगों की मौत, आम के फसल के साथ पेड़-पौधों को पहुंचा नुकसान

वज्रपात से किसान की मौत
बताया जाता है कि बावनगंज गांव में निरंजन कुमार सिंह देर शाम खेत से मक्के का सूखा डंठल उठा घर की ओर जा रहा था. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

आपदा निधि से दी जाएगी चार लाख रुपए
कोढ़ा थानाध्यक्ष रूपक रंजन दास ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले में पुलिस जांच में जुटी है. इधर, स्थानीय प्रशासन ने मृतक के परिजनों को आपदा निधि से चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details