कटिहार :बिहार के कटिहार में लगातार करंट लगने से मौत हो रही है. खेत में फसल देखने जा रहे किसान की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामला जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के घोषवाबाड़ी का है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. किसान की पहचान गणेश चौहान के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें: Katihar News : किसान की करंट लगने से मौत, खेत में पटवन को लिए मोटर में जोड़ रहा था बिजली का तार
खेत में लटक रहा था बिजली का तार:बताया जाता है कि किसान गणेश चौहान अपने खेत पर फसल देखने जा रहे थे. इसी दौरान खेत में लटक रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए. आनन-फानन में पीड़ित को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पीड़ित की मौत हो गई. बिजली का तार बीते कई दिनों से खेत में लटक रहा था और लोगों ने इस बाबत बिजली विभाग में शिकायत भी दर्ज कराई थी. बाबजूद इसके बिजली विभाग के अधिकारी ने इसपर ध्यान देना उचित नहीं समझा और बड़ा हादसा हो गया.
घर में मचा कोहराम : किसान की बिजली के चपेट में आने से मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली कि कोहराम मच गया. परिजन दौड़े-दौड़े खेत की ओर भागे. किसान खेत में बेसुध पड़ा हुआ था. परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. किसान की मौत से गांव में मातम का माहौल हो गया है.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया.
"खेत मे लटक रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया हैं और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी हैं."- शैलेश प्रीतम, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष सह ट्रेनी डीएसपी