कटिहार:दिल्ली की सीमा पर पिछले 3 महीनों से चल रहे किसान आंदोलन का रंग अब बिहार में भी दिखने को मिल सकता है. इसको लेकर जिले में कांग्रेस पार्टी की ओर से किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. ये किसान सम्मेलन जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में आयोजित की गई.
ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्य सचिव के घर आयोजित सरस्वती पूजा में शामिल हुए CM नीतीश, दी बसंत पंचमी की बधाई
इस किसान सम्मेलन में शामिल कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाया गया तीनों कृषि कानून किसान विरोधी है. इससे किसानों को काफी नुकसान होगा. इसलिए सरकार को इसे वापस लेना चाहिए.
'कांग्रेस पहले दिन से ही किसानों के साथ है. आंदोलन से पहले ही राहुल गांधी पंजाब गए थे और उस समय रैली का नेतृत्व किए थे. अब समय-समय पर कांग्रेस के तमाम नेता किसानों की आवाज बुलंद कर रहे हैं. पिछले दिनों पटना में किसानों की समस्या को लेकर राजभवन मांग पत्र सौंपने जा रहे थे लेकिन वहां तक हमें पहुंचने नहीं दिया गया.'- तारिक अनवर, राष्ट्रीय महासचिव, कांग्रेस
किसान आंदोलन पूरे देश में है फैला
इसके अलावा तारिक अनवर ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार की ओर से यह धारणा बनाई जा रही है कि किसान आंदोलन एक सीमित जगह पर हो रही है. लेकिन ये सरकार की गलतफहमी है. अब ये किसान आंदोलन पूरे देश में फैल चुका है.
किसान को बताया जा रहा एजेंट
हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस आंदोलन का एहसास नहीं हो रहा है. उन्हें किसानों में देशद्रोही दिख रहा है. पीएम मोदी को किसान चीन और पाकिस्तान के एजेंट दिख रहे हैं. यह दुख और अफसोस की बात है. उन्हें भूलना नहीं चाहिए कि उसी किसान के वोट से वो सत्ता में आए हैं.