कटिहार:जिले में मतदान शुरू होते ही हाई स्कूल का बूथ संख्या 122 पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिली है. खराबी के कारण वोटिंग शुरू होने में देरी हुई. तकरीबन 7:30 बजे के बाद ही मतदान चालू हुआ.
मतदाताओं की मानें तो ईवीएम मशीन खराब होने के कारण वोटिंग शुरू नहीं हो पाई. वहीं यहां मौजूद मतदानकर्मी कहते हैं कि मॉक पोल शुरू होने में देरी हुई इसलिए मतदान में भी देरी हुई. सुबह लगभग 6:30 बजे मॉक पोल ही शुरू हुआ जो लगभग 7:30 बजे तक चला. इसी कारण वोटिंग शुरू नहीं हो पाई थी. लेकिन, अब सुचारू रूप से वोटिंग शुरू हो चुकी है.
कटिहार में ईवीएम मशीन खराब, समय से शुरू नहीं हो पाया मतदान
मतदानकर्मी कहते हैं कि मॉक पोल शुरू होने में देरी हुई इसलिए मतदान में भी देरी हुई. सुबह लगभग 6:30 बजे मॉक पोल ही शुरू हुआ जो लगभग 7:30 बजे तक चला.
जानकारी देते संवाददाता
ईवीएम खराबी की पहली घटना
बहरहाल, मतदान देरी से शुरू होने के कारण मतदाताओं को परेशानी उठानी पड़ी है. ज्ञात हो कि जिले से ईवीएम मशीन खराब होने की यह पहली घटना है. हालांकि मतदान कर्मियों के द्वारा जल्द ही ईवीएम मशीन को ठीक कर लिया गया है. अब वोटिंग सुचारू रूप से जारी है.