कटिहार: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में अब तक 210 लोगों की रिपोर्ट कोरोना आयी है. जिसमें अधिकांश प्रवासी मजदूर हैं. लेकिन अब संक्रमितों में कोरोना वॉरियर्स भी चपेट में आ गये हैं. कोरोना वॉरियर्स के रूप में विभिन्न कार्य स्थलों में कार्यरत 11 सरकारी कर्मियों के सैंपल ट्रुनेट मशीन की जांच में पॉजिटिव आयी है.
समाहरणालय में पसरा सन्नाटा
इसमें समाहरणालय, परिवहन विभाग और एक मेडिकल कर्मी शामिल है. सरकारी कर्मियों के सैंपल पॉजिटिव आने का असर यह हुआ है कि कर्मचारी ही नहीं अधिकारी भी दफ्तर आने से परहेज कर रहे हैं. कटिहार समाहरणालय में जिला स्तर के सभी विभागों के कार्यालय हैं. डीएम और एसपी से लेकर जिले के तमाम विभागों के अधिकारी यहां बैठते हैं. लेकिन इन दिनों यहां सन्नाटा पसरा हुआ है.