कटिहार:बिजली का हाईटेंशन तार (Electric High tension Wire) टूट जाने से जिले में विद्युत आपूर्ति(power supply) बाधित हो गयी है. अचानक बिजली गुल होने से लोगों को वाटर पम्प चलाने और मोबाइल चार्ज करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, विद्युत विभाग ने देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए जुटे रहे.
ये भी पढ़ेंःबिहार में बिजली संकटः CM नीतीश ने भी माना- 'समस्या तो है.. बाहर से महंगे दर पर हो रही आपूर्ति'
दरअसल कटिहार में बिजली का हाईटेंशन तार 133 केवी का कटिहार-पूर्णिया मुख्य ट्रांसमिशन लाइन के टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. बताया जा रहा है कि कटिहार-पूर्णिया मुख्य ट्रांसमिशन लाइन में अचानक हाजीपुर बांध के पास मध्य रात्रि में तार टूट गया. जिससे पूरे इलाके की बिजली दिन भर गायब रही.