कटिहार: तीनों कृषि कानूनों (Agricultural Laws) के खिलाफ किसानों के 'भारत बंद' (Bharat Band) के समर्थन में विपक्षी दलों ने बिहार के कटिहार (Katihar) में भी जोरदार प्रदर्शन किया. महागठबंधन के नेताओं ने सड़क पर उतरकर केंद्र सरकार से इन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग की. इस दौरान सीपीआई माले विधायक महबूब आलम (Mehboob Alam) ने कहा कि हम सभी लोग किसानों के साथ खड़े हैं. इसीलिए आज संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के आह्वान पर कटिहार को भी बंद रखा है.
ये भी पढ़ें: बिहार के किसानों को नीतीश ने बोलने लायक भी नहीं छोड़ा- जगदानंद सिंह
कटिहार के शहीद चौक पर महागठबंधन के नेताओं ने कृषि कानून रद्द करने की मांग को लेकर बुलाए गए भारत बंद के दौरान सड़क जाम और प्रदर्शन किया. इस मौके पर सीपीआई (एमएल) विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि जब तक केन्द्र सरकार नए कृषि कानून को वापस नहीं लेती है, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि बीते दस महीनों से किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उसका कोई सुनने वाला नहीं है. हमलोग सरकार से काले कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग करते हैं. सरकार इन काले कृषि कानून को फौरन वापस ले.