बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'भारत बंद' के दौरान कटिहार में संड़कों पर उतरा महागठबंधन, कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग - कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन

सीपीआई माले विधायक महबूब आलम (Mehboob Alam) ने दावा किया कि कटिहार में 'भारत बंद' (Bharat Band) सफल रहा है. उन्होंने कहा कि जबतक केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों (Agricultural Laws) को रद्द नहीं करती है, किसानों की ये लड़ाई जारी रहेगी.

भारत बंद
भारत बंद

By

Published : Sep 27, 2021, 4:53 PM IST

कटिहार: तीनों कृषि कानूनों (Agricultural Laws) के खिलाफ किसानों के 'भारत बंद' (Bharat Band) के समर्थन में विपक्षी दलों ने बिहार के कटिहार (Katihar) में भी जोरदार प्रदर्शन किया. महागठबंधन के नेताओं ने सड़क पर उतरकर केंद्र सरकार से इन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग की. इस दौरान सीपीआई माले विधायक महबूब आलम (Mehboob Alam) ने कहा कि हम सभी लोग किसानों के साथ खड़े हैं. इसीलिए आज संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के आह्वान पर कटिहार को भी बंद रखा है.

ये भी पढ़ें: बिहार के किसानों को नीतीश ने बोलने लायक भी नहीं छोड़ा- जगदानंद सिंह

कटिहार के शहीद चौक पर महागठबंधन के नेताओं ने कृषि कानून रद्द करने की मांग को लेकर बुलाए गए भारत बंद के दौरान सड़क जाम और प्रदर्शन किया. इस मौके पर सीपीआई (एमएल) विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि जब तक केन्द्र सरकार नए कृषि कानून को वापस नहीं लेती है, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि बीते दस महीनों से किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उसका कोई सुनने वाला नहीं है. हमलोग सरकार से काले कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग करते हैं. सरकार इन काले कृषि कानून को फौरन वापस ले.

देखें रिपोर्ट

भारत बंद को सीपीआई माले के अलावे आरजेडी-कांग्रेस और अन्य दलों का भी साथ मिला. हालांकि बंद के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. साथ ही काम पर जाने वालों को भी दिक्कतें पेश आई.

ये भी पढ़ें: पटना में भारत बंद का असर, वामदलों की दिखी सार्वाधिक सक्रियता

आपको बताएं कि भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा 'भारत बंद' सफल रहा है और हमें किसानों का पूरा समर्थन मिला. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि हम सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन कोई बातचीत नहीं हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details