कटिहार:अब कटिहार मेंई बाइक (E Bike In Katihar) बनेगी. कटिहार में सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने रोएटो इलेक्ट्रिक कंपनी के नये इलेक्ट्रिक बाइक को लांच किया. सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने बाइक पर बैठकर इसका इनॉग्रेशन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की पहल है कि प्रदूषणमुक्त वातावरण के साथ डीजल , पेट्रोल से निजात दिलाया जा सके. इसके लिए निवेश प्रोत्साहन नीति के तहत ई बाइक निर्माता कंपनी ने प्लांट लागाने का फैसला किया है.
पढ़ें- संसद में बोले जेडीयू सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी- बजट में हर क्षेत्र और हर वर्ग का ख्याल
ई-बाइक की लांचिंग: उन्होनें कहा कि बिहार प्रगति के पथ पर है और कटिहार को बस फोरलेन से जुड़ने दीजिये, तरक्की में इजाफा होगा. इस मौके पर कंपनी के सीईओ रतहान संदीप ने बताया कि कंपनी ने बिहार सरकार के निवेश प्रोत्साहन नीति के तहत जिले के कोलासी में हरियाणा के बाद दूसरा प्लांट लगाने का फैसला किया हैं जो असेम्बलिंग कर इलेक्ट्रिक बाइक का निर्माण करेगी. इससे इलाके में रोजगार भी बढ़ेंगे.
"केंद्र और राज्य सरकार की वातावरण को प्रदूषणमुक्त बनाने की पहल है. आज मुझे इस बात की खुशी है भारत सरकार के घोषणा करने के बाद इस दिशा में कटिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है. यह एक बहुत अच्छा प्रोजेक्ट है. सबसे बड़ी बात है कि गाड़ी की असेम्बलिंग यहां की जाएगी जो वाकई खुशी की बात है."-दुलाल चंद्र गोस्वामी, सांसद, जेडीयू
1 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य:सीईओ रतहान संदीप (Roato Electric CEO Rathan Sandeep) ने बताया कि कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और नेट जीरो वर्ल्ड को बनाने के लिये अभी तीन बाइक मॉडलों को लांच किया गया हैं. इस मौके पर कोढ़ा विधायक कविता पासवान ( Kodha MLA Kavita Paswan ) भी उपस्थित थीं. ई बाइक के जिले में निर्माण होने से युवाओं को काम मिलेगा जिससे पलायन से निजात मिलेगी.
"भूमि पूजन हुआ है. बहुत बड़ा कटिहार में प्लांट लगाने जा रहे हैं. हमारा पहला प्लांट हरियाणा में है. 1 लाख युवाओं को रोजगार देने का हमारा लक्ष्य है. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से युवाओं को रोजगार मिलेगा."- रतहान संदीप, सीईओ, रोएटो इलेक्ट्रिक
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP