बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में चुनावी सभा और रैलियों के लिए 60 जगहों को किया गया चिन्हित - रैली के लिए मैदान चिन्हित

कटिहार में जिला प्रशासन ने चुनावी रैलियों के साठ मैदान चिन्हित किया है. इस ग्राउंड्स की क्षमता सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों को देखते हुए निर्धारित की गयी है.

katihar
60 मैदानों को किया गया चिन्हित

By

Published : Oct 25, 2020, 9:23 PM IST

कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिये प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है. कोरोना के बीच कटिहार जिला प्रशासन ने चुनावी रैलियों और सभाओं के लिये जिले में कुल 60 मैदानों को चिन्हित किया है. डीएम कंवल तनुज ने बताया है कि कोरोना के बीच सेफ चुनाव हमारी जिम्मेदारी है.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
डीएम कंवल तनुज ने बताया कि सेफ चुनाव कराने की हमलोगों की जिम्मेदारी है. कोविड- 19 के संक्रमण से बचाव के लिये जिला प्रशासन ने कुल 60 ग्राउंड्स चिन्हित किये हैं. इस ग्राउंड्स की क्षमता सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों को देखते हुए निर्धारित की गयी है.

क्या कहते हैं डीएम?
डीएम ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों को इस बाबत अवगत करा दिया गया है और इसका डेमो भी प्रत्येक विधानसभा स्तर और जिला स्तर पर आयोजित किया जा चुका है. रैली के भाग लेने आये लोगों पर आर्गेनाइजर को विशेष ध्यान देने को कहा गया है. साथ ही प्रोटोकॉल का पालन करना है.

सुरक्षात्मक उपायों की व्यवस्था
प्रचार और सुरक्षात्मक उपायों की व्यवस्था की गयी है या नहीं, इन सब बातों पर ध्यान देना जरूरी है. डीएम ने बताया कि यदि इन सब बातों का और कोविड- 19 के प्रावधानों का पालन नहीं किया गया तो धारा- 144 और महामारी एक्ट के तहत लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

सात नवंबर को चुनाव
जिले में कुल सात विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिये मतदान आगामी सात नवंबर को चुनाव होना है. लेकिन उससे पहले कोरोना अटैक ने कई लोगों को अपने जद में ले लिया है. लोकसभा सदस्य दुलाल चन्द्र गोस्वामी, मनसाही थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी कोरोना अटैक से क्वॉरंटीन किये गये हैं. जिससे प्रशासन के सामने सेफ चुनाव एक चुनौती बन कर सामने आयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details