कटिहारःबिहार के कटिहार समेत पूरे सीमांचल में पर्यटन (Tourism In Seemanchal) की अपार संभावनाएं हैं और इसे लेकर 23 जून को विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जायेगी. ये बातें उपमुख्यमंत्रीतारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishor Prasad) ने एक दिवसीय कटिहार दौरे को दौरान मीडिया से रु-ब-रु होते हुए कहीं. बैठक में कटिहार के गांधीघर, आजमनगर के गोरखनाथ धाम समेत कई पर्यटक स्थलों के विकास पर मंथन होगा.
ये भी पढ़ेंःसवाल पूछने पर भड़के तारकिशोर प्रसाद, कहा- 'लिख दीजिए कुछ भी... आप लोगों का यही धंधा बन गया है'
महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों का होगा विकासः उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कटिहार के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों के विकास की दिशा में पहल की जा रही है. कुर्सेला के गांधीघर, आजमनगर स्थित गोरखनाथ मंदिर, हसनगंज से भारीडीह शिव मंदिर, बरारी के लक्ष्मीपुर स्थित गुरुद्वारा, बेलवा बारसोई स्थित सरस्वती मंदिर का पर्यटकीय दृष्टिकोण से विकास होगा. आगामी 23 जून को पर्यटन विकास विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित है. जिसके बाद इस दिशा में प्रगति होगी.