बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से जवान की मौत - नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस

कटिहार में राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से रेलवे सुरक्षा बल के जवान की मौत हो गई. हादसा कटिहार-बरौनी रेलखंड के सेमापुर रेलवे स्टेशन के पास का है.

रेलवे सुरक्षा बल
रेलवे सुरक्षा बल

By

Published : Aug 19, 2020, 1:02 PM IST

कटिहार:नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही 12423 राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से रेलवे सुरक्षा बल के जवान की मौत हो गयी. यह हादसा कटिहार-बरौनी रेलखण्ड के सेमापुर रेलवे स्टेशन के पास घटा. फिलहाल नौगछिया रेल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

बताया जाता है कि यह हादसा उस समय हुआ जब देर रात सेमापुर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात पवन कुमार डाउन लाइन पर चेक करने गए थे. ट्रेन की चपेट में आने से तत्काल युवक की मौत हो गई. मृत जवान 46 वर्षीय पवन बताया जा रहा है. वह भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मुखेरिया गांव का रहने वाला था. वह बतौर हेड कॉन्टेसबल सेमापुर में तैनात था.

ड्यूटी के दौरान मौत
स्थानीय लोगों की मानें तो 12423 राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ की ओर जा रही थी. तभी पवन डाउन लाइन पर मालगाड़ी चेक कर रहा था. जिसमें समय लगता है. उसी दौरान वह दूसरी ओर से आ रही राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया. अंधेरा होने की वजह से घटना का पता नहीं चल पाया. सुबह खोजबीन के बाद पवन का शव अपलाइन पर खून से लतपत मिला.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बता दें कि जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया है. कटिहार रेल पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि रेल थाना नौगछिया ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मामला का अनुसंधान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details