कटिहार: गुवाहाटी से नई दिल्ली जा रही स्पेशलराजधानी एक्सप्रेस की चपेटमें आने से व्यक्ति की मौत हो गयी. पीड़ित की अबतक शिनाख्त नहीं हो पायी है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें..18-45 साल वाले कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं, वरना नहीं मिलेगा टीका
'जीआरपी के द्वारा कदवा पुलिस को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद नियमानुसार पुलिस कुछ दिनों तक पहचान के लिये शव को सुरक्षित रखेगी और फिर आगे की कार्रवाई की जायेगी'.-रंजय कुमार सिंह, कदवा थानाध्यक्ष