बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार : परदेस से घर लौटे व्यक्ति की मौत, लोगों में कोरोना का दहशत - कटिहार सदर अस्पताल

सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पीड़ित के शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पीड़ित व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव के कोई लक्षण या सिंटोम्स थे या नहीं. इसका निर्णय तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आएगा.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Jun 11, 2020, 12:38 AM IST

Updated : Jun 11, 2020, 6:20 AM IST

कटिहार : जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब परदेस से घर वापस आये व्यक्ति की अचानक मौत हो गयी. इस मौत के बाद लोगों में कोरोना की बात फैल गई. जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी हैं.

गुड़गांव से लौटा था युवक
दरअसल, पूरा मामला जिले के फलका थाना क्षेत्र का हैं, जहां एक व्यक्ति की अचानक हुई मौत के बाद लोगों में अफरा-तफरी फैल गई. बताया जाता हैं कि मृतक प्रवासी मजदूर था और परदेश में रोजी-रोटी कमा परिवार का गुजर-बसर करता था. हाल ही में गुड़गांव से कटिहार लौटा था और गांव में रह रहा था. अपराह्न बाद पीड़ित की तबियत बिगड़ गयी और जब तक परिजन पीड़ित को लेकर इलाज के लिये अस्पताल दौड़ते कि अचानक पीड़ित की मौत हो गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

बस फिर क्या था कहीं से यह बात फैल गई कि व्यक्ति की मौत सामान्य नहीं बल्कि कोरोना वायरस की चपेट में आने से हुई हैं. इस बात के फैलने का असर यह हुआ कि मृतक के शव के पास कोई पास नहीं आया. स्थानीय ग्रामीणों ने स्थानीय फलका थाना और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सूचना दी. जिसके बाद मेडिकल टीम के साथ पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया.

अमरकान्त झा, सदर एसडीपीओ

120 लोग हो चुके हैं ठीक
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पीड़ित के शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पीड़ित व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव के कोई लक्षण या सिंटोम्स थे या नहीं. इसका निर्णय तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आएगा. फिलहाल सैम्पल को कलेक्ट कर जांच के लिये भेज दिया गया है. बता दें कि कटिहार में लॉकडाउन के दौरान एक लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूर परदेश से घर को लौटे हैं. जिला प्रशासन ने अब तक 2428 सैम्पल कलेक्ट किये हैं. जिसमें 195 पॉजिटिव केस सामने आये हैं, जबकि 120 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं अभी 75 एक्टिव केस हैं.

Last Updated : Jun 11, 2020, 6:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details