बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पेड़ से लटकती मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, गांव में फैली सनसनी - लाश

मृतक के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला है. अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक मवेशी व्यापारी है, जो पश्चिम बंगाल और कटिहार के पशु हाटों में मवेशियों की खरीद-बिक्री करता था.

पुलिस

By

Published : Jul 6, 2019, 4:56 PM IST

कटिहार: जिले के मनिहारी थाना के कांटाकोश रेलवे ढाला के पास बघार गांव में पेड़ से झूलती व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. इस बात का खुलासा तब हुआ जब स्थानीय ग्रामीण सुबह सवेरे खेतों की ओर अपनी फसल देखने जा रहे थे.

आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी खबर स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पेड़ उतारा.

पेड़ से झूलती मिली व्यक्ति की लाश

मृतक के पास कोई पहचान पत्र नहीं

मनिहारी थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला है. अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक मवेशी व्यापारी है, जो पश्चिम बंगाल और कटिहार के पशु हाटों में मवेशियों की खरीद-बिक्री करता था. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी हैं लेकिन किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details