बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शो रूम में मिला BJP नेता का शव, रह चुके हैं केंद्रीय मंत्री के PA - आर्थिक नुकसान

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. इस खबर के बाद स्थानीय बीजेपी में शोक की लहर है. बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रभूषण ठाकुर ने इसे अपूरणीय क्षति बताया.

katihar
katihar

By

Published : Jun 10, 2020, 2:00 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 2:33 PM IST

कटिहारः जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी के पीए तापस कुमार सिन्हा का शव फंदे से लटकता पाया गया है. मामला बारसोई थाना क्षेत्र के ग्वालटोली गांव का है. जहां तापस कुमार सिन्हा का शव उनके शोरूम में मिला.

कर्ज से थे परेशान
घटना के बारे में मृतक के परिजन दीपनाथ राजा ने बताया कि नोटबंदी, लॉकडाउन और जीएसटी की वजह से उनका व्यापार चौपट हो गया था. तापस को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था. जिससे उनपर काफी कर्ज भी हो गया था. इन सब से परेशान होकर उन्होंने मंगलवार की रात खुदकुशी कर ली.

देखें रिपोर्ट

बीजेपी में शोक की लहर
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. इस खबर के बाद स्थानीय बीजेपी में शोक की लहर है. बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रभूषण ठाकुर ने इसे अपूरणीय क्षति बताया. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Last Updated : Jun 10, 2020, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details