कटिहारः जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी के पीए तापस कुमार सिन्हा का शव फंदे से लटकता पाया गया है. मामला बारसोई थाना क्षेत्र के ग्वालटोली गांव का है. जहां तापस कुमार सिन्हा का शव उनके शोरूम में मिला.
शो रूम में मिला BJP नेता का शव, रह चुके हैं केंद्रीय मंत्री के PA - आर्थिक नुकसान
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. इस खबर के बाद स्थानीय बीजेपी में शोक की लहर है. बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रभूषण ठाकुर ने इसे अपूरणीय क्षति बताया.
कर्ज से थे परेशान
घटना के बारे में मृतक के परिजन दीपनाथ राजा ने बताया कि नोटबंदी, लॉकडाउन और जीएसटी की वजह से उनका व्यापार चौपट हो गया था. तापस को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था. जिससे उनपर काफी कर्ज भी हो गया था. इन सब से परेशान होकर उन्होंने मंगलवार की रात खुदकुशी कर ली.
बीजेपी में शोक की लहर
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. इस खबर के बाद स्थानीय बीजेपी में शोक की लहर है. बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रभूषण ठाकुर ने इसे अपूरणीय क्षति बताया. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.