कटिहार: गंगा में डूबी नाव में लापता सभी 6 लोगों का शव बरामद किया गया. सभी लोगों के शव को एसडीआरएफ की टीम गंगा नदी से निकाल लिया है. बता दें कि गुरुवार की शाम तेज-आंधी के कारण कुर्सेला थाना अंतर्गत गंगा-कोसी नदीं के संगम स्थल के पास 2 नाव गंगा नदी में समाहित हो गई थी. घटना में कई लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई थी. जबकि 6 लोग लापता बताए जा रहे थे.
कटिहार: 36 घंटे बाद नाव हादसे में लापता सभी 6 लोगों के शव बरामद
रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद एसडीआरएफ के जवानों ने बताया लोगों की सूचना के अनुसार 6 लोग लापता हो गए थे. जिसमें 36 घंटे के ऑपरेशन के बाद सभी छह लोगों के शव को बरामद कर लिया गया है.
36 घंटे जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद एसडीआरएफ के जवानों ने बताया लोगों की सूचना के अनुसार 6 लोग लापता हो गए थे. जिसमें 36 घंटे के ऑपरेशन के बाद सभी छह लोगों के शव को बरामद कर लिया गया है. 5 डेड बॉडी को घटनास्थल के पास से ही बरामद कर लिया गया था. जबकि, एक डेड बॉडी को 10 किलोमीटर दूर से बरामद किया गया.
आंधी-तूफान में पलटी थी 2 नाव
बता दें कि कुर्सेला थाना क्षेत्र के गंगा और कोसी नदी के संगम स्थल के समीप गुरुवार की शाम तेज आंधी और तूफान के कारण दो नाव नदी में पलट गई थी. जिसमें 6 लोग लापता हो गए थे. इसके बाद स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की छानबीन में जुट गई थी. सभी लापाता लोगों के शव को बरामद कर लिया गया है.