कटिहार: जिले के नगर थाना क्षेत्र के लालकोठी इलाके में रविवार को फंदे से लटक रहे विवाहिता का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
कटिहार: फन्दे से झूलता मिला विवाहिता का शव, ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप - दहेज हत्या
नगर थाना क्षेत्र के लालकोठी इलाके में रविवार को फंदे से लटक रहे विवाहिता का शव बरामद हुआ है. मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.
काफी दिनों से दहेज को लेकर चल रहा था विवाद
जानकारी के अनुसार बारसोई इलाके की रहने वाली लाली देवी की शादी लालकोठी इलाके के रहने वाले राकेश के साथ तीन वर्ष पूर्व हुई थी. शादी कुछ समय बाद ससुरालवाले लाली देवी पर दहेज को लेकर दबाब बनाने लगे. कुछ माह पहले ही दहेज को लेकर पति-पत्नी में विवाद भी हुआ था. जिसके बाद आरोपी राकेश पत्नी को मायके पहुंचा आया. वहीं दस दिन पहले दोनों परिवारों के बीच हुए समझौते के बाद आरोपी पत्नी को ससुराल लेकर घर चला आया. जिसके बाद रविवार को विवाहिता का शव फन्दे से झूलता मिला. इससे बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि फिलहाल मृतका के परिजनों के बयान पर नगर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है.