कटिहार:आरजेडी के स्थापना दिवस के मौके पर जिले भर में कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाली. इस दौरान आरजेडी नेताओं ने सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर हमला बोला. वहीं, सरकार की नितियों को विरोध में जमकर नारे लगाए गए.
RJD के स्थापना दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन, सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन
आरजेडी के 24वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश भर में सरकार की नितियों के खिलाफ साइकिल रैली का आयोजन किया गया है. इस दौरान सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए गए. वहीं, डीजल और पेट्रौल की बढ़ती कीमत के खिलाफ सरकार के विरोध में नारे लगाए गए.
बता दें कि कटिहार के हरेक प्रखंड में आरजेडी कार्यर्ताओं ने 5 किलोमीटर तक साइकिल रैली निकालकर प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार परडीजल और पेट्रोल की कीमत में बेतहाशा वृद्धि, बढ़ रही महंगाई, राज्य की बदहाल विधि व्यवस्था, किसानों की परेशानी, बढ़ती बेरोजगारी, आर्थिक बदहाली, कोरोना महामारी के प्रति सरकार की लापरवाही और घर लौटे मजदूरों के सामने फिर से दूसरे राज्य जाने की मजबूरी का आरोप लगाया गया. साथ ही ये रैली कटिहार जिला मुख्यालय में नगर निगम से लेकर अंबेडकर चौक तक निकाली गई. जिसमें आरजेडी के पूर्व विधायक और बिहार सरकार के मंत्री समेत आरजेडी के वरिष्ठ नेता शामिल रहे.
'बढ़ती महंगाई से किसान परेशान'
इस मौके पर आरजेडी के जिलाध्यक्ष अब्दुल गनी और बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. रामप्रकाश महतो ने बताया गरीबों के आवाज को उठाने के लिए हमारे नेता तेजस्वी यादव पटना की सड़कों पर रैली निकाले हैं और यह रैली पूरे प्रदेश में निकाली जा रही है. साथ ही पूर्व मंत्री ने कहा कि पिछले एक महीना से लागातार डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि होने से किसानों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, गरीब लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.