कटिहार: बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है. अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे हैं. बदमाशों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि उनकी फरमान पूरा करने में तनिक भी लेट हुई तो समझो आपकी जान गई. देर रात नेशनल हाईवे 31 ( NH 31 ) पर खर्चा पानी देने में विलम्ब होने पर बेलगाम अपराधियों ने एक ट्रक चालक को गोली मार दी.
ये भी पढ़ें:Muzaffarpur Crime: रुपये के लेन-देन में 'जीजा' ने की 'साले' की हत्या
इस घटना में ट्रक ड्राइवर गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंचकर पीड़ित ड्राइवर से मामले की जानकारी लेकर जांच में जुट गई है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ट्रक चालक प्रदीप ठाकुर माल लदे ट्रक को कोलकाता से कटिहार के लिये चले थे. देर रात को ड्राइवर ट्रक लेकर कटिहार जिले की सीमा में प्रवेश करने के बाद कुर्सेला थाना क्षेत्र में एनएच- 31 के किनारे ट्रक खड़ा कर सुस्ताने लगा.
इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे और ड्राइवर से जबरन खर्चा-पानी की मांग करने लगे. गेट खोलने में देर होने पर बदमाशों ने किसी तरह चालक प्रदीप ठाकुर के पास पहुंचकर पॉकेट से तीन हजार रुपये जबरन निकाल लिया. वहीं गेट खोलने में देरी होने पर अपराधियों ने ड्राइवर के ऊपर गोली चलाकर मौके से फरार हो गये.
संयोग था कि गोली ट्रक चालक के चेहरे को छूती हुई आगे निकल गयी. जिसके बाद आनन-फानन में घायल चालक को इलाज के लिये स्थानीय कुर्सेला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. पीड़ित ट्रक चालक बिहार के बक्सर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है.
इस घटना के संबंध में कुर्सेला थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पीड़ित ट्रक चालक का बयान ले लिया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:पिता को मिली बेटी की दूसरी जाति में शादी कराने की सजा, गांव के प्रधान ने रस्सी से बांधकर पीटा, एक लाख जुर्माना भी लगाया