कटिहारः बिहार के कटिहार जिले में पुलिस ने सीमेंट कारोबारी और मिठाई दुकानदार लूटकांड का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने लूट मामले में छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ेंःKatihar Crime News: संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, अवैध संबंध में कत्ल की आशंका
क्या है मामला: इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 10 अगस्त को कोढ़ा थाना क्षेत्र के झिकटिया मोड़ के समीप सीमेंट व्यवसायी से लूटपाट की गयी थी. अपराधियों ने आर्म्स के बल पर 10 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिये थे. जिसके बाद इस मामले में एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. सीमेंट व्यवसायी का नाम रोशन कुमार पांडेय है. वह पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
पुलिस को ऐसे मिली कामयाबीः इस मामले में घटनास्थल सुनसान इलाके में था. जिस वजह से तफ्तीश में थोड़ी दिक्कतें आ रही थी. लेकिन पुलिस ने अनुसंधान करते हुए इस मामले में चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने लूटी गयी रकम में से 3650 रुपये भी बरामद कर लिये हैं. पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने एक अन्य मामले में कदवा थाना क्षेत्र के वृन्दाबाड़ी बांध के पास मिठाई व्यवसायी से 17 हजार रुपये नकद समेत अन्य सामान अपराधियों ने लूट लिया था.
सभी को जेल भेज दिया गयाः पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से मिठाई व्यवसायी से लूटे गये सिक्के को भी बरामद कर लिया है. सभी अपराधियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.