बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Katihar Crime News: कटिहार में लापता युवक की चौथे दिन बांध से मिली लाश, एक गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

कटिहार में युवक का शव मिला है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. युवक की पहचान कर ली गई है. युवक चार दिन से लापता था. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

कटिहार में मिला युवक का शव
कटिहार में मिला युवक का शव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2023, 6:16 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में युवक का शव मिला है. शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर एमएलसी अशोक अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया हैं और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी हैं. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें - Katihar Crime News: संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, अवैध संबंध में कत्ल की आशंका

"पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिये शव को कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. पुलिस ने एक आरोपी बंटी सिंह को गिरफ्तार किया है.अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है."-रूपक रंजन सिंह, सहायक थानाध्यक्ष

कटिहार में मिला युवक का शव:दरअसल, पूरा मामला जिले के सहायक थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने ललियाही बांध से क्षत विक्षत हालात में युवक का शव बरामद हुआ. मृतक की शिनाख्त दीपक पासवान के रूप में हुई है. बताया जाता है कि पीड़ित युवक बीते रविवार से अपने घर से लापता था. परिजनों ने लापता युवक की अपने नाते रिश्तेदारों में खूब खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. बुधवार को उसकी लाश बांध पर लावारिश हालात में बरामद हुई.

पुलिस ने एक युवक को लिया हिरासत में : बांध पर लावारिश शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे एमएलसी अशोक अग्रवाल ने बताया कि यह हत्या का मामला है. हमलोग प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हैं. बहरहाल पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या का खुलासा हो पायेगा. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज एक युवक को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details