कटिहार: बीते कुछ महीनों में बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. आये दिन मॉब लिंचिंग, हत्या, लूट और दुष्कर्म जैसी घटनाओं में इजाफा हो रहा है. ऐसे में बढ़ते अपराध पर भाकपा माले विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा को आड़े हाथों लिया है.
सूबे में बढ़ते क्राइम पर भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने एक बार फिर नीतीश कुमार और बीजेपी को जमकर लताड़ा है. जिले के बलरामपुर पहुंचे महबूब आलम ने कहा कि बीते 1 साल के अंदर बिहार में बड़ी-बड़ी घटनाएं हुई हैं और पुलिस प्रशासन इस पर नियंत्रण करने में नाकाम दिख रही है.
क्राइम कंट्रोल में नाकाम नीतीश कुमार- महबूब आलम
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड, जहानाबाद में दंगा, महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हत्या और लूट की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. माले विधायक ने कहा बिहार में अपराधी खुलेआम घुम रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे मामले पर मौन धारण किये हुए हैं.