बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन - कांग्रेस ने पार्लियामेंट

कदवा विधायक शकील अहमद ने बताया सरकार के विरोध में कांग्रेस देशव्यापी आंदोलन कर रही है. सरकार के नीति के कारण आज देश में बेरोजगारी बढ़ गई है. देश की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है.

कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

By

Published : Nov 20, 2019, 9:41 PM IST

कटिहार: जिले में बुधवार को केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने समाहरणालय पर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. वहीं, गिरती अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था, कृषि संकट, सरकारी संस्थाओं के निजीकरण, लचर उद्योग व्यवस्था, छात्रों पर अत्याचार, बढ़ती महंगाई आदि के मुद्दे पर भी विरोध जताया.

तानाशाही रवैये से आम जनता त्रस्त
बता दें कि आयोजित धरना सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रेम राय ने की. मौके पर प्रेम राय ने बताया कि आज केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये से आम जनता त्रस्त है. सरकार केवल चंद पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बन कर रह गई है. एक जमाना था कि लोगों को बैंकिग व्यवस्था पर भरोसा था. लोग अपनी मेहनत की कमाई को वहां रख खुद को सुरक्षित समझते थे. वहीं, आज लोगों का विश्वास बैंक से भी टूट गया है.

कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

'सब मंहगाई के भेंट चढ़ गए'
वहीं, कदवा विधायक शकील अहमद ने बताया सरकार के विरोध में कांग्रेस देशव्यापी आंदोलन कर रही है. सरकार के नीति के कारण आज देश में बेरोजगारी बढ़ गई है. देश की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है. साथ ही शकील अहमद ने बताया कांग्रेस ने पार्लियामेंट के माध्यम से सरकार से देश की स्थिति सुधारने की गुहार लगाई. लेकिन तानाशाही सरकार ने एक ना सुनी. नतीजतन आज स्थिति यह है कि पेट्रोल, डीजल, सब्जी, गैस सब महंगाई के भेंट चढ़ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details