कटिहारः चुनाव आयोग से मिली हरी झंडी के बाद जिला प्रशासन ने तीसरे राउंड के मतगणना के परिणाम प्रसारित कर दिये हैं. कटिहार डीआरडीए के डायरेक्टर राम कुमार पोद्दार ने प्रेस को संबोधित किया और मतगणना रिजल्ट संबंधित जानकारी दी.
कटिहार से तारिक अनवर आगे, कार्यकर्ताओं में जोश - डीआरडीए
डीआरडीए डायरेक्टर राम कुमार पोद्दार ने बताया कि चुनाव आयोग से अनुमति मिल गई है. कटिहार संसदीय सीट से एनडीए उम्मीदवार दुलालचंद्र गोस्वामी पीछे हैं.
डीआरडीए डायरेक्टर राम कुमार पोद्दार
डीआरडीए डायरेक्टर राम कुमार पोद्दार ने बताया कि चुनाव आयोग से अनुमति मिल गई है. अनुमति मिलने के बाद कटिहार संसदीय सीट के लिये एनडीए उम्मीदवार दुलालचंद्र गोस्वामी को 14236 वोट डाले गए हैं. जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार तारिक अनवर को 56520 मत मिले हैं.
उन्होंने बताया कि तारिक अनवर कुल 42284 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं. कटिहार संसदीय सीट के लिये कुल 14 राउंड के मतों की गिनती की जायेगी. जिसकी चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद जानकारी दी जायेगी.