कटिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही कटिहार आने वाले हैं. हालांकि अभी तिथि और जगह तय नहीं हो पायी है. लेकिन विभाग ने सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जिले में तालाबों का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा पौधारोपण की प्रगति का भी जायजा लेंगे.
वन विभाग के रेंजर अभय प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जल जीवन हरियाली अभियान का कारवां कटिहार आगमन संभावित है. इसे लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रही है. जिले के वन विभाग के पौधशाला में जमीनों की साफ-सफाई का कार्य चल रहा है. सभी पेड़ों को सफेद चुने से रंगा गया है.