बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: खेल-खेल में मासूमों ने खाया जहरीला फल, इलाज जारी

जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र में आठ बच्चों ने जहरीला फल खा लिया. इस वजह से सभी बच्चे की तबीयत एक साथ बिगड़ गई. इसके बाद परिजनों ने सभी पीड़ित बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने सभी बच्चों का प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल भेज दिया.

By

Published : Feb 23, 2020, 11:31 PM IST

अस्पताल में भर्ती बच्चे
अस्पताल में भर्ती बच्चे

कटिहार: जिले में आठ मासूमों ने जहरीला फल खा लिया. जिस वजह से बच्चों की हालत काफी नाजुक हो गई. घटना के बाद पीड़ित बच्चों को इलाज के लिये पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां सभी बच्चों का इलाज जारी है.

सभी बच्चे कटिहार सदर अस्पताल रेफर
दरअसल, मामला मनिहारी थाना क्षेत्र के मनिहारी रेलवे स्टेशन के पास का है. जहां आठ बच्चों ने खेल-खेल में जहरीला (अरंडी) का फल खा लिया. जिसके बाद सभी की हालत बिगड़ गयी. मामले के बारे में पीड़ित बच्चों के परिजनों ने बताया कि बच्चे एक साथ खेल रहे थे, इस दौरान सभी ने पास से अरंडी के फल को तोड़कर खा लिया. जिसके बाद सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद परिजनों ने बच्चे को पास के मनिहारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. जहां, चिकित्सकों ने सभी के नाजुक हालत को देखते हुए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जारी है बच्चों का इलाज
वहीं, मामले पर सदर अस्पताल के डॉक्टर एस एन ठाकुर ने बताया की सभी बच्चे अभी खतरे से बाहर हैं. बच्चे मनिहारी पीएचसी से रेफर होकर आये थे. फिलहाल बच्चों का इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details