बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संगठन को मजबूत करने के लिए पुराने कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करेगी JDU, जिलाध्यक्षों को मिला टास्क - MP Sunil Kumar

जदयू की नई रणनीति के तहत संगठन को धारदार बनाने के लिये 1994 के जनता दल और समता पार्टी के भूले बिसरे कार्यकर्ताओं को एकत्रित करने की मुहिम चलाई जाएगी. इसके लिए सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश भी दिया गया है.

C
C

By

Published : Oct 1, 2021, 7:20 PM IST

कटिहारःबिहार में सत्ताधारी जदयूने अपनी नयी पॉलिटिकल स्ट्रेटजी लांच (New Political Strategy) की है. जेडीयू आने वाले दिनों में हाशिये पर जा चुके पुराने जनता दल और समता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जनता दल (यू) की मुख्यधारा से जोड़ेगी. जिससे संगठन को धारदार और मजबूत बनाने में बल मिल सके. इस बात की जानकारी कटिहार पहुंचे सांसद सुनील कुमार (MP Sunil Kumar) ने दी.

ये भी पढ़ेंःजिम्मेवारी फंसाने वाली है... UP में नीतीश की लाज बचा पाएंगे RCP?

वाल्मीकिनगर से जदयू सांसद सुनील कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुरू से ही संगठन को मजबूत करने में लगे हैं. इधर जदयू ने फैसला किया है कि संगठन को धारदार बनाने के लिये पार्टी 1994 में जनता दल और समता पार्टी का गठन हुआ था, उससे जुड़े कार्यकर्ताओं को जदयू की मुख्यधारा से जोड़ा जायेगा. उनके विचारों से संगठन को मजबूत किया जायेगा.

देखें वीडियो

सांसद ने बताया कि इस सिलसिले में बीते गुरुवार को पटना में हुए प्रदेश स्तर की बैठक में निर्णय लिया जा चुका है और सभी जिलाध्यक्षों को इसके लिए निर्देशित भी किया गया है. सांसद सुनील कुमार यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार को बधाई देने उनके गांव पहुंचे थे

ये भी पढ़ेंःनीति आयोग की रिपोर्ट पर तेजस्वी का तंज- 'बधाई हो नीतीश जी! बिहार ने नीचे से टॉप किया है'

बता दें कि जदयू संगठन को मजबूत करने के लिए कई कार्यक्रम भी कर रही है. पार्टी के कार्यकर्ता और नेता गांव-गांव जाकर लोगों को नीतीश कुमार के कार्यों और योजनाओं से अवगत करा रहे हैं कि जेडीयू के कार्यकाल में बिहार का कितना विकास हुआ है. पार्टी नेताओं को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से सरकार के कामकाज को जन-जन तक पहुंचाने का भी निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details