कटिहार: तीसरे चरण का मतदान शांति पूर्वक तरीके से जारी है. जिले के सभी मतदान केंद्र पर मतदाताओं को उत्साह देखते बन रहा है. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला कोढा विधानसभा क्षेत्र के दक्षिणी सिमरिया पंचायत अंतर्गत मतुवा टोला गांव में, यहां महिला मतदाताओं ने ऑटो रिजर्व कर अपने घर से लगभग 5 किमी दूर मतदान केंद्र पर वोट करने पहुंची.
सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतार
कटिहार जिला हमेशा से ही मत प्रतिशत में बाकी अन्य जिले से बेहतर रहा है. एक बार फिर से जिले के मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. जिले में कई ऐसे गांव हैं जहां मतदान केंद्र नहीं बनाए गए हैं. बावजूद मतदाताओं को उत्साह कम नहीं हुआ है. लोग अपने पैसे खर्च कर मतदान के लिए दूर-दूर से मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं.
कोढा विधानसभा क्षेत्र के दक्षिणी सिमरिया पंचायत के मतुआ टोला गांव में 1 हजार मतदाता हैं. किसी कारणवश यहां मतदान केंद्र नहीं बनाए गए हैं. गांव के मतदाता अपने घर से 5 किलोमीटर दूर शीतलपुर गांव में बने मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं.
'शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर मतदान'
ईटीवी भारत संवाददाता ने जब गांव के मतदाताओं से बात की तो उन्होंने बताया कि वे अपने जरूरी कार्यों के लिए घर से कई किमी दूर जाते हैं. मतदान सभी जरूरी कार्यों से भी अहम है. इसलिए उन्हें अपने घर से 5 किमी दूर मतदान केंद्र जाने से कोई ऐतराज नहीं है. लोगों ने बताया कि वे इसबार शिक्षा, रोजगार, पलायन, सुरक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर वोटिंग कर रहे हैं.
10 नवंबर को आएंगे परिणाम
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा के 243 सीट के लिए मतदान हो रहे हैं. जिसमें से 28 अक्टूबर और 3 नवंबर को पहले चरण और दूसरे चरण का मतदान हो चुका है. जबकि तीसरे चरण का मतदान जारी है. चुनाव के नीतीजे 10 नवंबर को आएंगे.