बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के कटिहार में जलेबी बंटवारे को लेकर जमकर बरसी गोलियां - Jalebi Distribution Dispute

कटिहार में जलेबी के बंटवारे को लेकर फायरिंग का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

जलेबी बंटवारे को लेकर चली गोली
जलेबी बंटवारे को लेकर चली गोली

By

Published : Aug 17, 2021, 1:25 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 4:50 PM IST

कटिहार:दुनिया में अपनी मिठास के लिये जाना जाने वाला जलेबी (Jalebi) को लेकर बिहार (Bihar) में गोली चलने का मामला सामने आया है. कटिहार जिले में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर जलेबी बंटवारे को लेकर दो पक्षों में बहस हो गई. जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी.

ये भी पढ़ें:Katihar Crime: 'खर्चा-पानी' नहीं देने पर ट्रक ड्राइवर को मारी गोली, गिरफ्त में एक आरोपी

दरअसल, पूरा मामला 15 अगस्त का है. जहां जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा गांव मे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम चल रहा था. झंडोत्तोलन के बाद स्थानीय प्रबंधन की ओर से ग्रामीणों के बीच मुंह मीठा कराने को लेकर जलेबी बांटने का इंतजाम किया गया था.

देखें वीडियो

इसी बीच एक जलेबी के बंटवारे को लेकर नितेश यादव और बिजली यादव के बीच बहस शुरू हो गयी. दोनों अपने-अपने आदमियों को ज्यादा जलेबी देने का आरोप एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे और देखते ही देखते मामला तूल पकड़ लिया. दोनों पक्ष की ओर से एक दूसरे को देख लेने और अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली.

फिर क्या था. इस धमकी के चन्द घंटों बाद बिजली यादव अपने गुर्गों के साथ मौके पर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिससे ग्रामीणों के बीच दहशत फैल गयी.

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी है. कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:पटना में 'बंदूकबाज' ने मचायी दहशत, पार्किंग की बात पर विवाद होते ही चला दी गोली

Last Updated : Aug 17, 2021, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details