कटिहार: जिले के आमदाबाद प्रखंड के किशनपुर गांव में उस समय मातम पसर गया, जब यहां के निवासी फौजी गोपाल यादव की मौत की खबर पहुंची. असम में तैनात गोपाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सड़क दुर्घटना में कटिहार के जवान गोपाल की मौत, असम के गुवाहाटी में था तैनात - road accident
ड्यूटी के दौरान फौजी गोपाल को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में घायल गोपाल ने देर रात दम तोड़ दिया.
असम के गुवाहाटी में तैनात गोपाल यादव 2015 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे. ड्यूटी के दौरान उन्हें तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर से वो बुरी तरह जख्मी हो गए. आनन-फानन में उन्हें सेना के अस्पताल में ले जाया गया. यहां देर रात 1 बजे उनकी मौत हो गई.
गांव में मातमी माहौल
सोमवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पूरे किशनपुर गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शहीद के परिवार में पिता और मां के अलावा पांच भाई बहन है. परिजन और पूरा गांव अपने देश के लिए बलिदान हुए शहीद सपूत के अन्तिम दर्शन के लिए पलकें बिछाए हुए है.