बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: कांवड़ियों से भरा स्टीमर गंगा में फंसा, यात्रियों का रेस्क्यू जारी - ईटीवी भारत

घटना के बाद से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. सभी यात्री चिल्लाने लगे. तत्काल इसकी  सूचना कटिहार जिला प्रशासन को दी गई. जिसके बाद से दो नाव को वहां रेस्क्यू के लिए लगाया गया है.

नाव फंसी

By

Published : Jul 28, 2019, 4:37 PM IST

Updated : Jul 28, 2019, 9:40 PM IST

कटिहार:जिले में रविवार को एक यात्रियों से भरा स्टीमर बीच नदी में फंस गया. जिसके बाद से रेस्क्यू लगातार जारी है. स्टीमर में तकरीबन 200 लोगों के फंसे होने की खबर है.

बताया जा रहा है कि स्टीमर कटिहार के मनिहारी से साहेबगंज की ओर जा रहा था. तभी असंतुलित होकर वह गंगा की लहरों में फंस गया.

पीड़ित लोगों का बयान

बचाव में लगे दो नाव
घटना के बाद से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. सभी यात्री चिल्लाने लगे. तत्काल इसकी सूचना कटिहार जिला प्रशासन को दी गई. जिसके बाद से दो नाव को वहां रेस्क्यू के लिए लगाया गया.

रेस्क्यू जारी

ओवरलोडिंग के कारण हुई समस्या
मनिहारी एसडीपीओ एमएच फारूकी भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि बचाव कार्य जारी है. इन दिनों गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. वहीं, सावन महीनों में कांवड़ियों की काफी भीड़ होती है. ऐसे में ज्यादा कमाई के लालच में स्टीमर मालिक ओवरलोड कर कांवड़ियों को ले जा रहे हैं. जिस कारण ये समस्या हुई.

Last Updated : Jul 28, 2019, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details