कटिहार:बिहार के कटिहार जिले में एक बच्चे का जन्म चर्चा का विषय बना हुआ है. कटिहार सदर अस्पताल (Katihar Sadar Hospital) में मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने चार हाथ-पैर वाले बच्चे को जन्म (Birth of a child with four hands four legs in Katihar) दिया. जिसके बाद से आम लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में इस अद्भुत बच्चे को देखने के लिए अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ लग गई. वहीं लोग बच्चे की तस्वीर भी लेने लगे. डॉक्टरों के अनुसार जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
कटिहार के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हफलागंज गांव के रहने वाले राजू साह अपनी पत्नी का प्रसव कराने सोमवार को कटिहार सदर अस्पताल पहुंचा थे. जहां थोड़े प्रसव वेदना के बाद महिला ने नवजात को जन्म दिया. नवजात के जन्म लेते ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, लेकिन लोगों के होश तब उड़ गये जब नवजात को चार हाथ और चार पैर होने की नर्सों ने खबर दी. नवजात को देखकर सभी लोग हतप्रभ हैं. परिजनों ने एक निजी क्लिनिक के डॉक्टर पर आरोप लगा रहे हैं.
परिजनों का कहना है कि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में इन कठिनाइयों के संदर्भ में कभी कोई बात सामने ही नहीं आई. ना ही डॉक्टरों ने उन्हें कुछ भी बताया कि गर्भ में पल रहे नवजात की स्थिति क्या है. हर बार उनके द्वारा बच्चा स्वस्थ बताया गया था. लेकिन जब बच्चे की जन्म हुई तो बच्चा विचित्र पैदा हुआ है.