बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में चार हाथ चार पैर वाले बच्चे का जन्म, देखने वालों की उमड़ी भीड़

कटिहार सदर अस्पताल में एक महिला ने अद्भुत बच्चे को जन्म दिया. बताया जा रहा है कि बच्चे के चार पैर और चार हाथ (Unique Child Born in Katihar) हैं. डॉक्टरों के अनुसार महिला और बच्चा दोनों स्वस्थ है. वहीं, इस अद्भुत बच्चे को देखने के लिए हॉस्पिटल में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई. पढ़ें पूरी खबर..

By

Published : Jan 18, 2022, 8:44 AM IST

Updated : Jan 18, 2022, 2:23 PM IST

Katihar Sadar Hospital
four hands and legs child

कटिहार:बिहार के कटिहार जिले में एक बच्चे का जन्म चर्चा का विषय बना हुआ है. कटिहार सदर अस्पताल (Katihar Sadar Hospital) में मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने चार हाथ-पैर वाले बच्चे को जन्म (Birth of a child with four hands four legs in Katihar) दिया. जिसके बाद से आम लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में इस अद्भुत बच्चे को देखने के लिए अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ लग गई. वहीं लोग बच्चे की तस्वीर भी लेने लगे. डॉक्टरों के अनुसार जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

कटिहार के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हफलागंज गांव के रहने वाले राजू साह अपनी पत्नी का प्रसव कराने सोमवार को कटिहार सदर अस्पताल पहुंचा थे. जहां थोड़े प्रसव वेदना के बाद महिला ने नवजात को जन्म दिया. नवजात के जन्म लेते ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, लेकिन लोगों के होश तब उड़ गये जब नवजात को चार हाथ और चार पैर होने की नर्सों ने खबर दी. नवजात को देखकर सभी लोग हतप्रभ हैं. परिजनों ने एक निजी क्लिनिक के डॉक्टर पर आरोप लगा रहे हैं.

कटिहार में अद्भुत बच्चे का जन्म

परिजनों का कहना है कि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में इन कठिनाइयों के संदर्भ में कभी कोई बात सामने ही नहीं आई. ना ही डॉक्टरों ने उन्हें कुछ भी बताया कि गर्भ में पल रहे नवजात की स्थिति क्या है. हर बार उनके द्वारा बच्चा स्वस्थ बताया गया था. लेकिन जब बच्चे की जन्म हुई तो बच्चा विचित्र पैदा हुआ है.

वहीं, सदर अस्पताल की चिकित्सकों कहना है कि इसे अद्भुत बालक नहीं, फिजिकली दिव्यांग कहेंगे. गर्भावस्था के दौरान अंदर पल रहे जुड़वा बच्चे का समुचित रुप से विकास नहीं होने से इस तरह के नवजात का जन्म होता है. डॉक्टर की माने तो ऑपरेशन कर प्रसूता की शरीर से बाहर निकाला गया है. प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. फिलहाल, लोगों के लिये कौतूहल का विषय बने इस नवजात को देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.

यह भी पढ़ें -रोहतास: अस्पताल में जन्म लिया अनोखा बच्चा, देखने के लिए उमड़ी भीड़

यह भी पढ़ें -ऐसे बच्चे हजारों में एक पैदा होते हैं, इस नवजात को देखने के लिए अस्पताल में लग गई भीड़

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 18, 2022, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details