बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार ने पूरा किया 107 वर्ष, दुल्हन की तरह सजा समाहरणालय - District magistrate

बिहार ने 22 मार्च को अपना 107 वर्ष पूरा कर लिया है. कटिहार कलेक्ट्रेट को पूरी तरह दुल्हन की तरह सजा दिया गया है.

दुल्हन की तरह सजा कटिहार कलेक्ट्रेट

By

Published : Mar 22, 2019, 8:58 AM IST


कटिहार: दुनिया को गणतंत्र का पाठ पढ़ाने वाला बिहार ने 22 तारीख को अपना 107 साल पूरा किया है. इस मौके पर 22 से 24 मार्च तक पूरे प्रदेश में इस दिवस का आयोजन किया जा रहा है. कुछ ऐसा ही वाकया कटिहार में भी देखने को मिला है.

दुल्हन की तरह सजा कटिहार कलेक्ट्रेट

यहां कटिहार समाहरणालय को पूरी तरह से दुल्हन की तरह सजाया गया है. इमारतों को रंग- बिरंगे लाइटों से चका-चौंध किया गया है. वहीं लोगों ने एक दूसरे को बिहार दिवस की बधाई और शुभकामनाएं भी दी.

बिहार दीवस के मौके पर सजा कटिहार कलेक्ट्रेट

बताई जाएगी बिहार की उपल्ब्धि

कटिहार सदर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार दिवस समारोह के कार्यक्रम में कुछ शार्ट किये गये हैं. मुख्य कार्यक्रम स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित किया गया है. इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. यहां प्रतिभावान खिलाड़ी अपना जौहर दिखाने को तैयार हैं. जिला पदाधिकारी पूनम के निर्देश पर स्टेडियम में स्टॉल लगाये जायेंगे. जिसमें लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं और कल्याणकारी कदमों की जानकारी दी जायेगी.

कब हुई बिहार की स्थापना

बता दें कि 22 मार्च 1912 को बिहार बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग होकर एक नया राज्य बना था. कुछ साल बाद फिर इसके भी दो बार विभाजन हो गए. सन 1935 में उड़ीसा ने बिहार से खुद को अलग कर एक नए राज्य की स्थापना की. जबकि साल 2000 में बिहार को झारखंड राज्य के रूप स्थापित किया गया. पूरे विस्व में विश्वभर में जहां भी बिहार के लोग मौजूद हैं, वे इस दिवस को पूरे हर्षोल्लास से मनाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details