बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: जिले में RJD ने जिला स्तर से प्रादेशिक स्तर पर कई नए चेहरे को सौंपी जिम्मेवारी - अगला सीएम तेजस्वी यादव

प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर राजद ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर आरजेडी ने जिले में पार्टी को मजबूत करने के लिए कई नए चेहरों को अहम जिम्मेवारी दी है.

RJD कटिहार
RJD कटिहार

By

Published : Feb 18, 2020, 4:32 AM IST

कटिहार: प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इसको लेकर सूबे के सभी सियासी दलों ने अभी से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में राजद ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए जिला स्तर से लेकर प्रादेशिक स्तर पर कई नए चेहरे को जिम्मेवारी सौंपी है.

बता दें कि राजद ने पूर्व जिलाध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर को मनोनीत करते हुए आरजेडी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है. वहीं, शिव प्रकाश महतो को नया महासचिव बनाया है. यह आयोजन सिंधी पंचायत भवन में आयोजित की गई थी.

'अगला सीएम होंगे तेजस्वी'
मौके पर आरजेडी के नवमनोनित जिला अध्यक्ष अब्दुल गनी ने कहा कि राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका निर्वहन पूरे दिल से करेंगे. वहीं, नवमनोनित प्रदेश उपाध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर ने कहा कि लालू यादव के गैरमौजूदगी में तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करने के कार्यकर्ताओं को काफी मेहनत करनी पड़ेगा. मौके पर प्रदेश महासचिव शिवप्रकाश महतो ने कहा कि प्रदेश का अगला सीएम तेजस्वी यादव होंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'चुनावी मोड में आ जाए कार्यकर्ता'
गौरतलब है कि प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होंने है. वहीं, भाजपा के हाथों से झारखंड समेत कई प्रदेशों के निकलने के बाद कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. राजद नेता ने कार्यकर्ताओं से तेजस्वी को सीएम बनाने के लिए चुनावी मोड में आने का आवाह्न किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details