कटिहारः बिहार में आंगनबाड़ी लूट खसोट का अड्डा बन चुका है. कहीं सहायिका-सेविका बहाली के नाम पर तो कहीं आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाले मासूमों के निवाले के नाम पर गड़बड़ियां सामने आती रहती हैं. लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहें हैं, वह यह बताने के लिये काफी है कि किस तरह सूबे में अधिकारी गरीब जनता का खून चूस कर काली आमदनी में जुटे हैं. मजे की बात तो यह है कि जब बात खुलकर सामने आ जाती है तो यह अधिकारी बड़ी मासूमियत के साथ पूरे मामले को अपने खिलाफ साजिश बताने लगते हैं.
दरअसल, कटिहार में एक ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें जिले के कोढ़ा प्रखण्ड की पूर्व लेडी सुपरवाइजर सोनी कुमारी और आवेदक जौशन आरा प्रवीण के पति रहमत के बीच बातचीत के अंश सुनाई दे रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि दो लाख रुपये नौकरी पाने के लिये लगेगा और बातचीत साफ- साफ है. बिना नजराना कुछ नहीं होगा और पेमेंट होने पर आपको छोड़कर किसी दूसरे का काम नहीं होगा.