कटिहार: कोरोना वायरस को लेकर देशभर में अलर्ट जारी है. जिसको देखते हुए कटिहार जिला प्रशासन ने बलरामपुर में शनिवार को होने वाले एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन औवैसी की सभा पर तत्काल प्रभाव से ब्रेक लगा दिया है.
कोरोना का इफेक्ट: कटिहार में असदुद्दीन औवैसी की प्रस्तावित सभा रद्द - कोरोना वायरस
एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन औवैसी शनिवार को कटिहार और किशनगंज में एनआरसी और सीएए के विरोध में प्रस्तावित सभा करने वाले थे. लेकिन जिला प्रशासन ने इस पर ब्रेक लगा दिया. जिससे कार्यकर्ताओं में निराशा फैल गई है.
सभा और कार्यक्रमों की अनुमति की रद्द
डीएम कंवल तनुज ने कहा कि देशभर में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है. इसी को लेकर जिले के बलरामपुर में शनिवार को होने वाले एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन औवैसी की प्रस्तावित सभा को रद्द कर दिया है. उन्होंने बताया कि ये कदम प्रिकॉशन के तहत उठाया गया है. इतना ही नहीं, ब्लकि कोई भी सार्वजनिक जगह जहां पर भीड़ जमा होने की संभावना है, उन सभी सभाओं को भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी तत्काल के लिए रोक दिया गया है.
NRC और CAA के विरोध में होनी थी सभा
गौरतलब है कि बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अभी से ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसे में एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन औवैसी शनिवार को कटिहार और किशनगंज में एनआरसी और सीएए के विरोध में प्रस्तावित सभा करने वाले थे. लेकिन जिला प्रशासन ने इस पर ब्रेक लगा दिया. जिससे कार्यकर्ताओं में निराशा फैल गई है.