कटिहारः जिले में सेना बहाली के लिए परीक्षा आयोजित हो रही है, ये 4 जनवरी से 16 जनवरी तक चलेगी. यहां उत्तर बिहार के बारह जिलों से आए युवकों का फिजिकल टेस्ट हो रहा है. जिससे कटिहार रेलवे स्टेशन से लेकर आर्मी केन्द्र तक परीक्षार्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इसे देखते हुए सेना ने व्यापक प्रबंध भी किए हैं.
कटिहारः सेना में बहाली को लेकर युवकों की उमड़ी भीड़, किए गए हैं पुख्ता इंतजाम - army recruitment news
उत्तर बिहार के बारह जिले बांका, बेगूसराय, कटिहार, खगड़िया, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, भागलपुर, पूर्णिया, मुंगेर, सहरसा और किशनगंज के अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट यहां होगा. परीक्षा में चयनित छात्रों की लिखित परीक्षा और फिर मेडिकल टेस्ट होगा.
परीक्षार्थियों के लिए पुख्ता इंतजाम
आर्मी रिक्रूटमेंट बिग्रेडियर एचएस बग्गी ने बताया कि सेना ने स्थानीय प्रशासन की मदद से रात के समय आने वाले युवकों के लिए टेंट का इंतजाम किया है. इसके साथ ही पीने का पानी, शौचालय के अलावा अन्य जरूरी इंतजाम भी किए गए हैं.
12 जिलों से आए युवकों का फिजिकल टेस्ट
बता दें कि उत्तर बिहार के बारह जिले बांका, बेगूसराय, कटिहार, खगड़िया, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, भागलपुर, पूर्णिया, मुंगेर, सहरसा और किशनगंज के अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट यहां होगा. परीक्षा में चयनित छात्रों की लिखित परीक्षा और फिर मेडिकल टेस्ट होगा. जिसके बाद टोटल अंकों के आधार पर अभ्यर्थी को सफल घोषित किया जाएगा.