कटिहार : जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सतर्कता बरत रहा है. भीड़ भाड़ वाले इलाकों में प्रशासन द्वारा लगातार सोशल डिस्टेंसिग और मास्क के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :कटिहार: कोरोना मरीजों के लिए जारी किये गये 2 हेल्प लाइन नंबर
खुले मैदानों में सब्जी बेचने का आदेश
शहर के न्यू मार्केट, राम पाड़ा और अरगड़ा चौक पर लगने वाले सब्जी मार्केट को महेश्वरी एकेडमी, डीएस कॉलेज और एलडब्लूसी ग्राउंड में शिफ्ट कर दिया गया है. बावजूद सब्जी दुकानदार मानने को तैयार नहीं हैं. भीड़भाड़ वाले इलाकों में ही सब्जी की बिक्री हो रही है. ऐसे में गाइडलाइन का पालन कराने के जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार सड़कों पर कैंप कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:कटिहार में लेफ्ट एंड राइट की तर्ज पर खुलेंगी दुकानें, जिलाधिकारी ने जारी किए निर्देश
ज्यादातर लोग समझने को तैयार नहीं
कटिहार सदर एसडीएम शंकर शरण ओमी, एसडीपीओ अमरकांत झा, ट्रैफिक डीएसपी जयप्रकाश नारायण ने शहर के विभिन्न मोहल्लों में घूम कर सब्जी विक्रेताओं से खुले मैदान में जाने का आग्रह किया. प्रशासन ने माइकिंग के जरिए सामाजिक दूरी को बनाए रखने की अपील की. यातायात डीएसपी जयप्रकाश नारायण ने कहा कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार सब्जी बाजार को खुले मैदान में लगाना है उसके लिए माइकिंग के जरिए लोगों को मैदान में जाने को कहा जा रहा है. इन्होंने कहा कि अगर लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे तो आगे से जुर्माना वसूला जाएगा.