कटिहारः होली और संसदीय चुनाव को लेकर सीमांचल में पुलिस अलर्ट है. इसको लेकर कटिहार में जिला प्रशासन ने पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. जिले में विभिन्न स्थानों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
होली के मद्देनजर शहर में सौ से ऊपर पुलिस जवान और मैजिस्ट्रेट लगाये गये हैं. शहर केचप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं.होली का मौसम हैऔर चुनावी साल भी लिहाजारंग में भंग ना पड़ जाये इसके लिये पुलिस प्रशासन नेसभी महत्वपूर्ण उपाय किए हैं.
बयान देते एसडीपीओ अनिल कुमार सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सुरक्षा के लिए चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात किये गये हैं. बाइकर्स गैंग पर लगाम कसने के लिये विशेष व्यवस्था किये गईहै.होली के मौके पर हुड़दंगियों को हिरासत में लेने के आदेश जारी कियागयाहै.
क्या बोलेएसडीपीओ
इस सिलसिले में कटिहार एसडीपीओ अनिल कुमार ने कहाकि होली खुशियों का पर्व है और आप सभी लोगों से अपील है किइस पर्व को शांति से मनाये. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि गड़बड़ी फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. असमाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगाह है.