कटिहार:आज ईद पर्व को लेकर कटिहार प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने लॉ एंड आर्डर के बाद जॉइंट ऑर्डर जारी किए है. शहर में संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
यह भी पढ़ें:मोतिहारी: डीएम ने घर में रहकर ईद मनाने की अपील की
ईद को लेकर प्रशासन तैयार, लोगों से की अपील
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि आप सभी इस बात से अवगत हैं कि मौजूदा हालात में ईद हमें बाकायदा एहतियात बरतते हुए मनाना है. किसी के बहकावे या गलतफहमी का शिकार ना बनें. नमाज अपने घरों में अदा करें, परिवार के साथ अपने घर में ही रहें. कोरोना संक्रमण के कारण जितना हो सके, घरों पर ही रहे तो बेहतर होगा और अपने आसपास के जरूरतमंदों की मदद करें.
संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती
उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रही है. जिसमें आपकी सहयोग की जरूरत है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात होंगे.