बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट, प्रवेश द्वार पर लगे वाहनों को गड्ढे में पलटा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित निरीक्षण स्थल के बाहर कटिहार - पुर्णिया मुख्य मार्ग पर गेट के आसपास कुछ वाहन सड़क किनारे पार्किंग में खड़े थे. जिसे देखकर पुलिस के जवान मोटरसाइकिलों को सड़क किनारे गड्ढे में पलट दिया.

Administration alert for arrival of  Nitish Kumar in katihar
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट

By

Published : Jan 6, 2020, 2:51 PM IST

कटिहार:जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के रौतारा गांव में पहुंचेंगे. उनके प्रस्तावित जल जीवन हरियाली यात्रा स्थल के प्रवेश द्वार के आसपास पार्किंग में खड़े वाहनों को पुलिस ने सड़क किनारे गड्ढे में पलट दिया. नीतीश कुमार साढ़े ग्यारह बजे पहुंचने वाले थे, लेकिन उनका कारवां अपने निर्धारित समय से विलम्ब हो गया है.


सड़क किनारे खड़े थे वाहन
जिले के रौतारा में नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत निरीक्षण करने पहुंचने वाले हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित निरीक्षण स्थल के बाहर कटिहार - पुर्णिया मुख्य मार्ग पर गेट के आसपास कुछ वाहन सड़क किनारे पार्किंग में खड़े थे. जिसे देखकर पुलिस के जवानों ने मोटरसाइकिलों को सड़क किनारे गड्ढे में पलट दिया. तो वहीं गाड़ियों को ट्रैक्टर से खींच कर ठिकाने लगाने लगा दिया.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:बोले शरद यादव - केंद्र सरकार के इशारे पर हो रही मारपीट, छात्रों के खिलाफ हो रहा षडयंत्र

कार्यक्रम को लेकर कड़ी सुरक्षा
बता दें जल जीवन हरियाली योजना सीएम नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी परियोजना है. इसको लेकर वो पूरे प्रदेश के यात्रा पर निकले हुए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिले में चाक चौबंद और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details