कटिहार: मनीष मोना ट्रिपल सुसाइड केस में 16 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मनीष न्याय मोर्चा की टीम ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले में संलिप्त अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
सुसाइड नोट किया गया था बरामद
बता दें कि 25 फरवरी की रात मनीष मोना और उसके बच्चे के शव को पुलिस ने एक कमरे से बरामद किया था और साथ में एक सुसाइड नोट भी बरामद किया था, जिसमें 4 लोगों का जिक्र किया गया था. सुसाइड नोट में लिखा हुआ था कि उसके परिवार को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया गया था. वहीं, 4 लोगों के नाम सामने आते ही पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू कर दिया, लेकिन वह घर छोड़कर फरार हो गए.
न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च
पुलिस की ओर से अपराधियों के गिरफ्तारी नहीं किए जाने के बाद जिले के हजारों लोग सड़क पर उतर गए थे और मनीष मोना को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च किया था. इसके बावजूद भी पुलिस पर कोई फर्क नहीं पड़ा. वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर न्याय मोर्चा की टीम ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की.
गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी
समाजसेवी विक्टर झा ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से बात की गई है. उन्होंने बताया कि अपराधी के गिरफ्तारी को लेकर एक टीम गठित की गई है. साथ हीं उन्होंने बताया कि अपराधियों के घर कुर्की जब्ती के लिए कोर्ट से प्रयास किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया मनीष मोना आत्महत्या मामले में सभी प्राथमिकी अभियुक्त की पहचान कर ली गई है और उनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.