कटिहार: जिले के मनीहारी थाना स्थित बाघमारा गांव में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की पानी में डूबने से हुई मौत हौ गई. मनिहारी के बाघमारा निवासी राजाराम सिंह की रविवार की देर रात मछली पकड़ने के क्रम में पानी में पैर फिसलने से मौत हो गई.
कटिहार: बाढ़ के पानी में डूबने से व्यक्ति की मौत, परिवार में पसरा मातम - कटिहार
जिले के मनीहारी थाना स्थित बाघमारा गांव में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की पानी में डूबने से हुई मौत हौ गई.
ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी मिलते ही मनिहारी पुलिस ने मौके में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि मनिहारी में आई बाढ़ के पानी से निचले इलाके में अभी भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में कई बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर गया है. जो काफी खतरनाक हो चुका है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बाघमारा गांव में एक व्यक्ति जब मछली मारने का प्रयास कर रहा था तो पैर फिसलने से गहरे गड्ढे में चला गया. जहां पानी में दम घुटने से उसकी मौत हो गई. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.